IPL 2021 : BCCI has increased the tension of IPL teams, Announced deadline | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-19 29

The remaining matches of IPL 2021 i.e. only 1 month is left for the start of its second phase. In such a situation, BCCI has created problems for IPL teams. In fact, BCCI has asked all the IPL teams to submit their full squad list and the last date has been chosen as 20 August. The BCCI has set August 20 as the deadline for all the eight teams of IPL 2021 to submit their squad list. Due to which there is now an atmosphere of tension in the teams of IPL.

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यानी की इसका दूसरा फेज़ शुरू होने में अब 1 महीने का ही समय बचा है। ऐसे में BCCI आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। असल में BCCI ने सभी आईपीएल टीमों को अपनी फुल स्क्वॉड की लिस्ट जमा करने के लिए कहा है और इसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त चुनी गई है। बीसीसीआइ ने आइपीएल 2021 की सभी आठ टीमों के लिए लिए 20 अगस्त की समय सीमा तय की है कि उनको अपने दल की लिस्ट जमा करने होगी। जिससे अब आईपीएल की टीमों में टेंशन का माहौल बना हुआ है।

#IPL2021 #BCCI #IPLTeams